बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- बैटरी चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार चेवाड़ा, निज संवाददाता। करंडे थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बैटरी चोरी की घटनाओं से परेशान कपासी गांव के लोगों ने एक सप्ताह पहले करण्डे थाना का घेराव किया था। इसकी खबर आपके अपने दैनिक 'हिन्दुस्तान में प्रमुखता से छापी गयी थी। इस पर अधिकारीयों ने संज्ञान लिया और विशेष अभियान चलाया। चोरी की बैटरी के साथ गांव के अमर पासवान और शम्भु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की बैटरी जमुई जिले के मिर्जागंज निवासी महेन्द्र साव के पुत्र राजेन्द्र साव के यहां बेच देते थे। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...