रामपुर, अक्टूबर 3 -- टांडा संवाददाता। घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर से बैटरी चोरी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के गांव लोधीपुर नायक निवासी मोहम्मद मुस्तकीम द्वारा अन्य लोगों की सहायता से मेवला कलां निवासी राजू और गांव मेवला धारू निवासी दानिश को पुलिस ने बुधवार की रात्रि को बाहर खड़े ट्रेक्टरों से बैटरी चोरी करते समय पकड़कर इन्हें एक मोटर साइकिल सहित कोतवाली लाया गया। थाना क्षेत्र के गांव लोधीपुर नायक निवासी मोहम्मद मुस्तकीम की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों राजू और दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक बैटरी और एक बाइक बरामद हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...