नोएडा, दिसम्बर 2 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित बैटरी की दुकान में सोमवार रात बदमाशों ने धावा बोला और ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-12 में गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी मोहम्मद इदरीस की बैटरी की दुकान है। वह एक दिसंबर की रात दुकान बंद घर गए। वह दो दिसंबर की सुबह दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। दुकान से इन्वर्टर की 12 बैटरी, कार की 15 बैटरी, पांच बैटरी पुरानी और पांच इन्वर्टर गायब मिले। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...