गाजीपुर, जनवरी 25 -- कठवामोड़। नोनहरा थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को रविवार की सुबह गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई पूर जेल भेज दिया। इन दोनो के पास के चोरी के बैटरी सहित नकद रूपये भी बरामद हुए है। उप-निरीक्षक रामानन्द सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल सुभाष यादव, सुरेश कुमार और कांस्टेबल अजय गुप्ता के साथ रसूलपुर चट्टी पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मरुलाचक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पुलिया के नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी के माल के साथ खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान 19 वर्षीय हरिन्दर कुमार निवासी बड़ौरा और 20 वर्षीय शेखर कुमार निवासी इंग्लिशपुर के रूप में हुई है। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने मोलनापुर चट्टी स्थित एक दुकान से बैटरी, ब्लू...