प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज। चोरों ने अलग-अलग जगहों से बैटरी, दो ई-रिक्शा और एक स्कूटी चोरी कर ली। एयरपोर्ट क्षेत्र में नुमाया डाही गांव के प्रधान त्रिभुवन सिंह पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चोरों ने पंचायत भवन के सीएससी सेंटर में लगे इनवर्टर की दो ट्यूबलर बैटरी चुरा ली है। उतरांव के आराखुर्द निवासी रीता देवी ने कर्नलगंज थाने में ई-रिक्शा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कालिंदीपुरम निवासी मोहम्मद नसर खान ने धूमनगंज थाने में ई-रिक्शा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं बादशाही मंडी निवासी वीना चौरसिया की घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी कर ली गई। वीना ने एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...