बगहा, अप्रैल 28 -- बैरिया, एक संवाददाता। गंडक उस पर यूपी से लाया जा रहा अवैध शराब को पुलिस ने बरामद किया है। वही एक धंधेबाज को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। भारी मात्रा में लाया जा रहा ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है । वही एक धंधेबाज भागने में सफल हो गया है। श्रीनगर पूजहा थानध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज इंदल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही भागे धंधेबाज संजय यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर के भूसा लड़ कर लाया जा रहा था। इस भूसा के अंदर किंगफिशर बियर 297 पीस और 480 पीस अंग्रेजी शराब की बोतल रखी गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही श्रीनगर पूजहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने यूपी से आने वाले अल्पाहा दियारा में छापेमारी शुरू कर दी। इसी क्रम में ट्रैक्टर के टेलर में...