बागेश्वर, दिसम्बर 14 -- गरुड़। बैजनाथ क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से बिजली गुल है। बिजली के अभाव में लोग परेशान हैं। लोगों के बिजली से संचालित होने वाले उपकरण शोपीस बने हुए हैं। मोबाइल फोन चार्ज के अभाव में बंद हैं। लोगों ने ऊर्जा निगम से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। मांग करने वालों में व्यापारी आनंद सिंह नेगी आदि शामिल हैं। इधर ऊर्जा निगम के जेई को कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उनका फोन भी बंद मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...