बागेश्वर, अगस्त 13 -- गरुड़। कालिका मंदिर बैजनाथ के पास गुलदार दिखने से हड़कंप मच गया। लोगों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। गुलदार के अचानक दिखने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। कालिका मंदिर बैजनाथ के पास स्थित बिरोजा फैक्ट्री में गुलदार दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। गुलदार के दिखते ही लोग सुरक्षित स्थानों को भागने लगे। कई लोग घरों में कैद हो गए। इस घटना से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। उन्होंने वन विभाग से गश्त लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। इधर, बैजनाथ के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह गुसाई ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम भेजी गई, तब तक गुलदार भाग गया था। उन्होंने लोगों से रात में अकेले घर से न निकलने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...