बागेश्वर, फरवरी 9 -- गरुड़, संवाददाता विश्व मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ने वाला बैजनाथ धाम स्वच्छता अभियान पर सवाल खड़े करता है। बैजनाथ पार्किंग के पास बना शौचालय जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा है। वह कभी भी टूट सकता है। इस कारण यहां आने वाले पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदार कई बार इसे ठीक करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या आज भी जस की तस है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...