रामपुर, जून 4 -- गंज थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी मोहन लाल रोलर चलाता है। दो जून को वह देहरादून से बस से अपने घर आ रहा था। वह आंबेडकर पार्क पर खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी एक गाड़ी आकर रूकी। पीड़ित उसमें बैठ गया। गाड़ी में दो सवारी पहले से ही मौजूद थी। तोपखाना पहुंचकर पीड़ित गाड़ी से उतर गया। उसने उतरकर अपना बैग चेक किया तो सामान और रूपए गायब देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित के अनुसार बैग में 22 हजार रूपए और सामान था। बाद में पीड़ित शहर कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...