बिजनौर, नवम्बर 7 -- अमरोहा जा रहे दंपति के रोडवेज में बैग से आभूषण ओर नकदी चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की साँय को अमरोहा के कस्बा सैद नंगली के मोहल्ला मदीना मस्जिद निवासी फहीम अहमद पुत्र मौ. अजहर अपनी पत्नी के साथ ल कोतवाली देहात से रोडवेज बस में बैठकर अमरोहा जा रहा था। आरोप है कि नहटौर के आसपास रोडवेज बस में रखे बैग से अज्ञात लोगों ने 45सौ की नकदी व चांदी की पाजेब साफ कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही रोडवेज में हड़कंप मच गया। नहटौर में हल्दौर पुलिस चौकी पर दम्पत्ति ने शिकायत की। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...