फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- चलते वाहन से महिला के बैग से आभूषण, नगदी चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने बरेली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। विनीता पत्नी अनिल यादव निवासी ग्राम झपारा थाना जसराना हाल निवासी आदर्श नगर कालोनी अपने घर आदर्श नगर से अपने गांव झपारा एक ट्रॉली बैग लेकर जा रही थी। यात्रा के दौरान चोरों ने ट्राली बैग के अन्दर रखे हैंडबैग से जेवरात एवं रूपये चोरी कर लिए थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 12 जून को मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की जांच में अरविंद पुत्र गुरुदयाल उर्फ जितेन्द्र निवासी ततारपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली का नाम प्रकाश में आया तो पुलिस ने चोर की तलाश में उसके गांव में दबिश देकर आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...