बेगुसराय, सितम्बर 8 -- बीहट। जीरोमाइल गोलंबर के समीप गाड़ी से चुराये गये बैग व मोबाइल को जीरोमाइल ओपी पुलिस ने जैमरा के निकट एनएच 31 के बगल से बरामद कर लिया। जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के पांच व्यक्ति स्कॉर्पियों पर सवार होकर देवघर जाने के क्रम में जीरोमाइल गोलंबर के निकट गाड़ी रोककर दुकान पर चाय पीने लगे। इसी बीच गाड़ी से अज्ञात चोर बैग व बैग में रखे तीन मोबाइल ले भागे। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा तत्क्षण घटना की सूचना जीरोमाइल सहायक थाना पुलिस को दी गई। ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जीरोमाइल सहायक थाना पुलिस ने तकनीक का सहारा लेते हुए जैमरा एनएच 31 के किनारे से लवारिश हालत में बैग और बैग में रखे तीनों मोबाइल को बरामद किया। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...