नोएडा, अप्रैल 19 -- नोएडा। सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के नीचे शुक्रवार सुबह नौ बजे के करीब स्कूटी सवार बदमाश एक दुकानदार का सिगरेट से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सेक्टर-20 थाने में दी शिकायत में अट्टा निवासी बच्चू साहनी ने बताया कि वह सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के नीचे सिगरेट और पान मसाला बेचता है। शुक्रवार सुबह नौ बजे के करीब एक स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आए और शिकायतकर्ता से सिगरेट मांगी। दुकानदार ने बैग से सिगरेट निकालकर दी और दस रुपये मांगे। स्कूटी सवार युवक ने दस के बदले बीस का नोट दिया और बाकी के पैसे वापस मांगे। शिकायतकर्ता के पास खुले पैसे नहीं थे ऐसे में वह बगल दुकान से खुल्ला लेने चला गया। सिगरेट और पान मसाले से भरा बैग बच्चू ने स्कूटी सवार युवकों के पास ही छोड़ दिया। मौका पाते ही स्कूटी सवार बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज...