बेगुसराय, नवम्बर 16 -- बरौनी। आरपीएफ, जीआरपी व सीआईबी ने संयुक्त अभियान के तहत बरौनी जंक्शन पर शनिवार की रात खड़ी ट्रेन संख्या 13205 पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस के एसी कोच से बैग चुरा कर भागते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए आरोपितों की पहचान फुलवड़िया कैरीबारी निवासी अशोक राम के पुत्र नीरज कुमार, शंकर साव के पुत्र अजय कुमार व बीरो साव के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। आरोपितों द्वारा बरामद बैग में नकद रुपए, एटीएम, आधार कार्ड सहित अन्य सामान था। जीआरपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बैग के स्वामी को इसकी सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...