अल्मोड़ा, नवम्बर 30 -- पुलिस ने एक व्यक्ति का खोया बैग और उसके साथ मोबाइल व जरूरी दस्तावेज लौटाकर राहत पहुंचाई है। पुलिस के मुताबिक लखनऊ निवासी सचिन वर्मा अपनी पत्नी के साथ कौसानी घूमने आए थे। शनिवार को बाइस से ट्रैवल करते समय उनका बैग गिर गया था। कोतवाल मदन मोहन जोशी को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बैग को ढूंढ निकाला। सचिन ने पुलिस का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...