मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। गायघाट थाना के अलुआहां निवासी बैग कारखाना संचालक अनिल कुमार रामवदन सिन्हा को कच्चा माल सप्लाई करने का झांसा देकर 4.20 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। पुलिस को बताया है कि फोन कॉल से संपर्क कर साइबर शातिरों ने उसे कच्चा माल सप्लाई देने का झांसा दिया। उसने बात होने के बाद ऑनलाइन ऑर्डर बुक किया और चार लाख बीस हजार रुपये भेज दिया। जब कच्चा माल नहीं आया तो ठगी का अहसास हुआ। नेशनल क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर थाने में एफआईआर की। डीएसपी हिमांशु कुमार ने इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को जांच की जिम्मेवारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...