गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। शहर के अतिव्यस्त घंटाघर बाजार में युवक का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दौलतपुरा भाटिया मोड़ निवासी आदित्य कुमार का कहना है कि 21 सितंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह घंटाघर बाजार में गया हुआ था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैग काटकर उसमें रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया। युवक का कहना है कि बैग में अन्य सामान तथा दस्तावेज भी रखे थे, लेकिन चोरों ने उन्हें हाथ नहीं लगाया। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल का कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर उसे बरामद करने का प्रयास किया ज...