बिजनौर, मई 4 -- क्षेत्र के गांव गोहावर स्थित एमजीडीएसडी पब्लिक स्कूल में वैग कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। शनिवार को कक्षा एक से आठ तक के बच्चो की प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र सिंह डायरेक्टर कल्पना नरूका द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से आरव चौहान और अकीफा ने प्रथम, कक्षा तृतीय से यशिका चौहान, कक्षा तृतीय से दिव्या यादव ने प्रथम। कक्षा तृतीय से जूविया, कक्षा चार से आयुषी, कक्षा पांच से दीपांशु, कक्षा छः से रूद्र चौहान द्वितीय स्थान पर रहे । कक्षा सात से आदित्य और देव कुमार, कक्षा पांच से सुरभि शर्मा, कक्षा आठ से गुंजन और साक्षी तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कवि ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज गुंजल शर्मा के निर्देशन में हुआ...