जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सबदलपुर स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में बैगलेस डे के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा आठ और सात के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में वर्ग सात में वर्ग आठ को पांच रन से हरा दिया। मैच 20 ओवर का खेला गया जिसमें वर्ग आठ ने 175 रन बनाए जबकि कक्षा 7 की टीम 170 रन बनाकर आउट हो गई। हेड मास्टर घनश्याम सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को 24 तारीख को वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। बैगलेस डे का आयोजन स्कूलों में नई शिक्षा नीति के तहत किया जाता है। इस दिन स्कूल में बच्चे स्कूल बैग लेकर नहीं आते हैं, उन्हें खेल या दूसरे व्यवहारिक कार्यक्रम करना होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...