दरभंगा, अगस्त 3 -- बेनीपुर। लोकार्पण के साथ ही रविवार से बैगनी हॉल्ट अस्तित्व में आ जाएगा। विधायक, जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर लोकार्पण करेंगे। सांसद के निजी सचिव मनीष ठाकुर ने सांसद कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि रविवार को 12 बजे बैगनी हॉल्ट पर समारोह का आयोजन किया गया है। सांसद तथा रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर इसका विधिवत लोकार्पण करेंगे। इस दौरान विधायक प्रो. अजय चौधरी, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम, एडीआरएम तथा अन्य शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...