शामली, दिसम्बर 20 -- थानाभवन। थाना भवन में स्थित राज्य के महाविद्यालय में हुई परीक्षाओं के बाद छात्र-छात्राओं के आए बैक सेमेस्टर परीक्षा आयोजित की गई। राजकीय महाविद्यालय थानाभवन शामली में माँ शाकम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा अयोजित मुख्य एव बैक सेमेस्टर परीक्षा अयोजित हो रही है जिसका अंतरगत क्षेत्र में स्थित चौधरी अतर सिंह महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का भी परीक्षा केंद्र संमिलित है। उड़ाका दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विश्व विद्यालय द्वार नियुक्त डॉ श्रीकांत, डॉ धन देवी मिश्रा व डॉक्टर सुधीर कुमार महाविद्यालय पहुंचे महाविद्यालय में परीक्षा कार्य शेड्यूल व नकल विहिन पाया गया। इस दौरन महाविद्यालय के अध्यक डॉ. निशांत कुमार व महाविद्यालय शिक्षकगण डॉक्टर योगेस कुमार, डॉ.ज्योति सिंह, देवांश बोरवाल, एव कार्यालय स्टाफ नमन वर्मा, ललित मौज...