कौशाम्बी, दिसम्बर 20 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड कौशाम्बी के राजकीय पशु चिकित्सालय में शनिवार को बैक यार्ड योजना के लाभार्थियों को पोल्ट्री एवं राशन का वितरण किया गया। वितरण कार्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा पांडेय ने खुद की मौजूदगी में कराया। राजकीय पशु चिकित्सालय कौशाम्बी की पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा पांडेय ने शनिवार को 10 महिला एवं पुरुष लाभार्थियों को पोल्ट्री किट एवं राशन वितरित किया। इस मौके पर फार्मासिस्ट दीपचन्द्र, सुशील मिश्र, पिंटू, ओम प्रकाश ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फैजुल्लापुर, राम लखन आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...