देवघर, मई 4 -- सारठ। प्रखंड के मध्य विद्यालय सारठ में शनिवार को रुआर (बैक टू स्कूल) कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीईईओ, सीओ व बीपीओ समेत अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया। बीईईओ अमिताभ झा ने झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे रुआर कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गत 21 अप्रैल से 10 मई तक चलाए जा रहे रुआर कार्यक्रम के तहत 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के स्कूलों से ड्रॉप आउट बच्चे को स्कूलों में नामांकन कराना व बच्चों का स्कूल में ठहराव कराना ही मुख्य उद्देश्य है। इसको लेकर सभी स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर अभिभावकों को उनके बच्चों के नामंकन के लिए जागरूक करना है। स्कूल में नामांकित बच्चों को स्कूलों में ठहराव कराने के लिए अभिभावकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक व स्कूल में विभिन्न प्र...