मेरठ, अगस्त 19 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भगत लाइन निवासी युवक से साइबर ठगों ने खुद को बैक कर्मचारी बताकर 2.70 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने वाट्सएप कॉल कर व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया। ठगी होने पर पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। साइबर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। भगत लाइन निवासी अशोक कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को उसके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने अपने आप को बैंककर्मी बताया और उनके खाते में तकनीकी खामी बताई। अशोक ठग के झांसे में आ गए और उनके कहने पर अशोक ने मोबाइल की स्क्रीन शेयर कर दी। इसके बाद तीन बार में उनके अलग-अलग खातों से 2.70 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस और बैंक कर्मियों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...