मुजफ्फरपुर, मई 14 -- सरैया। बसरा बाजार पर बुधवार को एआईडीवाईओ तथा एआईडीएसओ की ओर से शहीद बैकुंठ शुक्ल के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। पार्टी के सचिव डॉ. माधव भगत व एआईडीवाईओ के जिलाध्यक्ष रंजीत राय ने कहा कि शहीद बैकुंठ शुक्ल का बलिदान और उनके क्रांतिकारी विचार प्रासंगिक है। युवाओं और छात्रों को शोषण, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा को संतोष कुमार, निखिल कुमार, दिनेश कुमार, श्यामदेव कुमार, गणेश राम, अभिनाश राय, विजय राय, अमरजीत कुमार, सीमा देवी ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...