पौड़ी, अक्टूबर 31 -- गगवाड़स्यूं घाटी स्थित सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर, बलोड़ी में शनिवार से 5 नवंबर तक पांच दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले को भव्य रूप देने के लिए मंदिर समिति बलोड़ी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर समिति के सचिव जगत किशोर बड़थ्वाल ने बताया कि 1 नवंबर को मेले की शुरुआत घाटी के डांग गांव से आने वाली शिव ध्वजा यात्रा से होगी। ब्रह्मकुंड डडुवा देवी में स्नान के उपरांत शिव ध्वजा को भगवान देवलेश्वर महादेव को अर्पित किया जाएगा। इसके बाद दोपहर में लोक गायिका संगीता ढौंडियाल और अन्य कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 2 नवंबर को विभिन्न देव डोलियों के मंदिर में आगमन के साथ ही मेले की रौनक और बढ़ेगी। इस दिन मंदिर परिसर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही उत्सव ग्रुप द्वारा म...