प्रयागराज, जून 23 -- श्रीदेवरहाबाबा सर्वेश्वर कल्याण महामंडल ट्रस्ट की ओर से त्रिवेणी बांध स्थित आश्रम देवरहा बाबा आश्रम में आयोजित दो दिवसीय बैकुंठोत्सव का सोमवार को समापन हुआ। आश्रम के संचालक डॉ. स्वामी रामेश्वरप्रपन्नाचार्य शास्त्री ने बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्मरण किया। शास्त्री ने बैकुंठोत्सव में शामिल संत-महात्माओं को सम्मानित किया। इस मौके पर हुए भंडारा में बड़ी संख्या में लोग प्रसाद पाकर निहाल हो गए। आचार्य संतोष त्रिपाठी, स्वामी धर्मदास, स्वामी अनंताचार्य, स्वामी गंगाधराचार्य, स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...