रामनगर, जून 2 -- रामनगर। स्लाटर हाउस व कूड़ा निस्तारण के लिए रुपयों की मांग करने का सभासदों पर आरोप लगाने वाले नगर पालिका अध्यक्ष मो. अकरम बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर सभासदों से माफी मांगी है। सोमवार को अपने दफ्तर में प्रेसवार्ता कर पालिकाध्यक्ष अकरम ने कहा कि पालिक में जो भी कार्य कराए जाएंगे, सभी सभासदों को विश्वास में लेकर किया जाएगा। बताया कि कार्य पूर्ण ढंग से पारदर्शिता के साथ होते थे अब और अधिक पादर्शिता बरती जाएगी और टेंडर प्रक्रिया कर कार्य आवंटित किए जाएंगे। बताया कि जो भी आरोप उन्होंने सभासदों पर लगाए थे, ऐसे में किसी भी सभासद की भावनाएं आहत हुई तो वह माफी मांगते हैं। बीते दिनों पालिकाध्यक्ष व सभासदों में विवाद हो गया था। जिसमें पालिकाध्यक्ष ने सभासदों पर 10-10 हजार रुपये लेने तक का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं...