सुल्तानपुर, जुलाई 3 -- चांदा, संवाददाता विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्राम सभा बैंतीकला के चयनित कोटेदार सुजीत कुमार यादव की उम्र कम होने के कारण कोटा चयन निरस्त किया गया। कोटा चयन प्रक्रिया के लिए छः जून को खुली बैठक आहूत की गयी थी । जिसमे नोडल अधिकारी के रूप में तहसीलदार लम्भुआ अरविन्द तिवारी व खण्ड विकास अधिकारी प्रतापपुर कमैचा विमलेशचंद्र त्रिवेदी ,सचिव रमेशचन्द्र यादव प्रधान पूनम यादव आदि अन्य कर्मी मौजूद रहे । खुली बैठक में कुल दो आवेदन प्राप्त हुए थे । जिसमे श्याम बहादुर यादव व सुजीत कुमार यादव द्वारा आवेदन किया गया था सुजीत कुमार यादव 101 मत पाकर विजयी घोषित किए गए थे । पूर्ति निरीक्षक मोबीनुद्दीन ने बताया कि जांच में उम्र कम होने का मामला सामने आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...