बागपत, जून 10 -- सोमवार से बैंड बाजा बारात पर विराम लग गया है। अगले 5 महीने तक कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि एक नवंबर तक विवाह और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य प्रतिबंधित रहेंगे। सनातन धर्म में जब भी कोई शुभ कार्य किया जाता है, जैसे कि विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आदि के लिए शुभ मुहूर्त देखना जरूरी होता है। मुहूर्त निर्धारण में ग्रहों की स्थिति, विशेष रूप से गुरु और शुक्र ग्रह की स्थिति का अत्यंत महत्व होता है। ये दोनों ग्रह यदि अस्त या कमजोर अवस्था में हों, तो शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार खरमास और चातुर्मास में मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध रहता है। ज्योतिषाचार्य पंड़ित गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि गुरु ग्रह का संबंध विवाह, शिक्षा, ज्ञान, धर्म, और मां...