मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबधाम रोड स्थित एक बैंड की दुकान के काउंटर का लॉक तोड़कर तीन हजार रुपये नकद और साटा से संबंधित डायरी समेत कई सामान चोरी कर लिया गया। घटना सोमवार शाम करीब सात बजे की है। इस संबंध में पीड़ित बैंड मास्टर बच्छन ने मंगलवार को नगर थाने में शिकायत की। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त दुकान खुला था। वह एक काम से अखाड़ाघाट गए थे। वहां से लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। वहीं, नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...