सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- कस्बे में विजय दशमी पर बैंड बाजों के साथ विजय जलस्तर निकाला गया। गुरूवार शाम रामलीला स्थल से रामादल व रावण सेना बैंड बाजों के साथ निकली। गांव की गलियों से होते हुए कस्बा बाजार से गुजर कर जलुस गोगा म्हाडी प्रांगण में पहुंचा। जहां राम रावण का युध्द में राम ने बाण मारकर रावण का बध किया गया। अग्नि बाण रे बुराई के प्रतीक रावण मेघनाथ के पुतला धु धुकर जल गए। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा। उधर गांव उमरी मजबता में भी रामलीला में रावण का पुतला जलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...