बागपत, सितम्बर 9 -- जैन समाज द्वारा भगवान पाश्र्वनाथ की जलयात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, और बैंडबाजों की धुन पर जमकर नृत्य किया और भक्ति में लीन नजर आए। जलयात्रा का शुभारंभ नगर के बड़ा जैन मंदिर से हुआ। जिसमें भगवान पाश्र्वनाथ को पालकी में विराजमान किया गया। पालकी को उठाने का सौभाग्य आदि जैन, अभी जैन और आदित्य जैन को मिला। जबकि सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य प्रवीण जैन और कुंदन लाल को प्राप्त हुआ। यात्रा ने घट्टा बाजार, संजय मूर्ति और अग्रसेन मूर्ति जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए दिगंबर जैन इंटर कॉलेज स्थित पांडुकशिला मैदान तक पहुंची। वहां भगवान का अभिषेक किया गया, जिसके बाद यात्रा वापस मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान जगह-जगह जैन समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर और जलपान कराक...