रामपुर, फरवरी 3 -- कड़ाके की ठंड के बीच सुस्त हुए बाजार को 13 जनवरी से शुरू हुए सहालग ने पूरी तरह गुलजार कर दिया है। बैंक्वेट हॉल, ज्वेलर्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान, रेडीमेड कपड़े,फूल कारोबारी और कैटर्स सभी के पास अच्छे ऑर्डर्स हैं। 13 जनवरी से शुभ सहालग की शुरुआत हुई है। जो कि तीन मार्च तक रहेगी जिसके चलते शहर के लगभग सभी बैंक्वेट हॉल और होटल बुक हैं। लोग अपने बजट के अनुसार होटल और बैंक्वेट हाल की बुकिंग कर रहे हैं। कुछ होटलों में तो सहालग में सभी डेटे बुक हैं। क्या बोले संबधित व्यवसायी कैटर्स - कैटर्स सुनील कुमार का कहना है कि आज कल लोग पारंपरिक खाना चाहते हैं। उनके पास सहालग में एक डेट में दो से तीन बुकिंग हैं। जिसके लिए उन्होंने तीन टीमें तैयार कर रखी हैं। पारंपरिक खाने में मक्का,बाजरा की रोटी और सादी चपाती आती है। जैसी पार्टी की डिमांड हो...