श्रावस्ती, अक्टूबर 8 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के भगवानपुर बनकट निवासी विजय मौर्या (34) पुत्र मुन्नालाल चार महीने पहले रिस्तेदार के साथ मजदूरी करने बैंगलोर गया था। जहां सोमवार को विजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को उसका शव घर लाया गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। आशंका जताते हुए शव लेकर पहुंचे रिस्तेदारों से परिजन पूछताछ करने लगे। इस पर मौके बवाल शुरू हो गया। जिसकी सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान समीर मिश्रा ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया। जिसके बाद परिजनों की ओर से अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...