बगहा, जनवरी 15 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत सिलाई उद्योग के लिए ग्रामीण बैंक से दो लाख 85 हजार रुपये ऋण लेकर उद्योग नहीं लगाने के मामले में शाखा प्रबंधक की शिकायत पर शमशाद आलम के खिलाफ लौरिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बिहार ग्रामीण बैंक शाखा लौरिया के शाखा प्रबंधक समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखारा निवासी अमित कुमार ने लौरिया थाना क्षेत्र के पडरौन के शमशाद आलम पर केस किया है। एफआईआर में शाखा प्रबंधक ने बताया है कि वह पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सिलाई उद्योग लगाने, मशीन खरीदने और रोजगार सृजन के लिए बैंक से दो लाख 85 हजार रुपये ऋण लिया। उसने ना मशीनरी खरीद किया और ना ही उद्योग लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...