गाज़ियाबाद, मई 7 -- मोदीनगर। बैंक से रुपये निकालने गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर की धर्मपुरी कॉलोनी निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री मंगलवार को बैंक से रुपये निकालने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली। परिजनों ने कॉलोनी निवासी विशाल पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...