वाराणसी, सितम्बर 5 -- सारनाथ, संवाददाता। बैंक से बंधक मकान खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति से हजारों की ठगी कर ली गई। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद सारनाथ पुलिस ने केस दर्ज किया है। चौकाघाट निवासी निकेत कुमार गुप्ता ट्यूशन टीचर है। बताया कि उन्होंने सारनाथ के सलारपुर के पंजाबी अस्पताल के पास चौबेपुर के नरायणपुर निवासी लक्ष्मीकांत पांडेय का 400 वर्ग फीट में मकान है। इसको खरीदने के लिए होमलोन के लिए आवेदन किया। साथ ही लक्ष्मीकांत को एडवांस के रूप में 60 हजार रुपये दिए। पता चला कि यह मकान पहले ही बैंक के पास बंधक है। इस कारण उनका लोन भी कैंसल हो गया। इधर पैसा मांगने पर लक्ष्मीकांत के साथ ही अशोक गुप्ता पैसा देने से मना करने लगे। बल्कि मकान खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...