औरैया, नवम्बर 17 -- फोटो: 3 बैंकों में सुरक्षा की पड़ताल करती पुलिस। औरैया, संवाददाता। जिलेभर में सभी थाना प्रभारियों और थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में बैंक चेकिंग अभियान चलाया। त्योहारों के मद्देनज़र बढ़ती भीड़ और संभावित आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सभी बैंक शाखाओं, एटीएम और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजामों की गहन पड़ताल की। अचानक हुए इस अभियान से बैंक कर्मचारी और ग्राहक सतर्क नजर आए। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक फैली बैंक शाखाओं और एटीएम का निरीक्षण किया। एटीएम बूथों में लगे सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता, रिकॉर्डिंग की स्थिति और एंगल की जांच की गई। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी कैमरे सही तरीके से चालू हैं और उनका फुटेज स्टोर हो रहा है। साथ ही, बैंक के अंदर व बाहर लगाए गए अला...