पौड़ी, अप्रैल 12 -- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एलआरएलएम) के तहत बैंक सखी बिजनेस कॉरस्पोंडेंस योजना का लाभ मातृ शक्ति को मिलने लगा है। जिले में योजना के तहत 278 महिलाओं को बैंकिंग सहित अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया गया है और सेवा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें 22 ग्राहक सेवा केंद्रों की आईडी दी गई हैं। बैंकिंग कार्यों से बैंक सखियों की प्रतिमाह औसतन 8 से 10 हजार की आमदनी भी हो रही है। खास बात यह है कि सखियां बैंकिंग के अलावा सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से अन्य सेवाएं भी उपलब्ध करा रही हैं। अक्सर बैंकों में लेन देन या अन्य कार्यों के लिए ग्राहकों की भीड़ होती है। इसके अलावा बैकिंग कार्य के लिए ग्रामीण क्षे़त्रों में ग्राहकों को काफी दूर जाना पड़ता है। इसे देखते हुए सरकार ने घर-गांव में ही बैकिंग सेवा उपलब्ध करा...