भदोही, नवम्बर 3 -- ऊंज। थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक शाखा गोधना में सोमवार को पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें बैंक शाखा में उपस्थित लोगों का पासबुक और आधार कार्ड आदि की जांच की गई। बैंकों में लगा सीसीटीवी कैमरा चौबीसों घंटे चालू रखने की हिदायत दी गई। इस दौरान ऊंज थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंकों में सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बैंक शाखाओं में लगा सीसीटीवी कैमरा चौबीसों घंटा चालू रखा जाए। कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तत्काल इसकी सूनचा पुलिस को दें। साइबर क्राइम से बचाव को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। एटीएम से पैसा निकालने में किसी तरह की दिक्कत समझ आए तो तत्काल बैंक कर्मियों से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...