बुलंदशहर, जुलाई 30 -- तहसील क्षेत्र के आचरु कलां स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में मंगलवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब समूह से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने बैंक प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) और अन्य जरूरी कार्यों में लापरवाही को लेकर महिलाएं पहले तो बैंक शाखा पर पहुंची, लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने बैंक के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान महिलाओं ने बैंक शाखा के बाहर ही धरना शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की। उधर, बैंक मैनेजर सतेंद्र कुमार ने बताया है कि जो आरोप महिलाओं द्वारा लगाए गए हैं वह निराधार हैं। हंगामे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक राम अवतार शर्मा गाजियाबाद से मौके पर पहुंचे और महिलाओं को शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों पर...