जौनपुर, मार्च 6 -- महाराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजाबाजार में स्थित बैंक आफ बड़ौदा शाखा के स्थानांतरण का विरोध करते मंगलवार को खाता धारकों ने शाखा परिसर में प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए जिला प्रबन्धक के नाम ज्ञापन शाखा प्रबंधक को सौंपा। लोगों ने कहा कि बैंक शाखा यथा स्थान ही रहेगी।प्रदर्शन करते लोगों ने कहा कि स्थानांतरण होने पर खाता धारकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। सैकड़ों खाता धारकों ने कहा कि बैंक में लगभग आठ हजार खाता धारक हैं। बैंक की शाखा वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत सितम्बर 2015 में खोली गई थी। लेकिन वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा के उच्च अधिकारियों ने राजाबाजार से आठ किलोमीटर दूर शाखा स्थानांतरित कर संचालित करने का आदेश दिया है। इसकी जानकारी होने पर खाता धारकों ने बैंक पर पहंुचकर विरोध किया। खाता धारकों ने ...