लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शहर की पंजाब नेशनल बैंक के पास से यह ग्राहक की बाइक चोरी हो गई बाइक रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहा है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कोरैया निवासी राम सनेही का कहना है कि वह 6 अगस्त को समय करीब दोपहर 02:30 बजे की है। वह अपनी स्प्लेंडर बाइक से पंजाब नेशनल बैंक शाखा गोला के पास वाली गली में खड़ी कर बैंक से रुपये निकालने गया था। जब वापस लौटा तो उनकी बाइक गायब थी आस पास काफी तलाश के बावजूद कहीं कुछ पता नहीं चला। रामसनेही ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...