भदोही, नवम्बर 18 -- भदोही, संवाददाता। पुलिस ने जिले भर के बैंक शाखाओं में सोमवार को जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना काम के बैठे लोगों को खदेड़ा गया। साथ सुरक्षा के इंतजामों को चेक किया गया। एसपी के आदेश पर नौ थानों की पुलिस ने भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज, कोइरौना, ऊंज, औराई, चौरी, सुरियावां, दुर्गागंज बाजारों में स्थित बैंक शाखाओं में जांच अभियान चलाया। इसके अलावा सर्राफा बाजारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण किया गया। बिना नंबर तथा गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी गई। बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों और अलार्म सिस्टम की कार्यक्षमता को भी परखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...