देवरिया, जनवरी 28 -- देवरिया। एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर पुलिस ने शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में भी बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप व ग्राहक सेवा केंद्रों की जांच की। चेकिंग के दौरान एटीएम व बैंक के आसपास कुछ युवक घूमते दिखे तो पुलिस ने उन्हें रोक कर पूछताछ की और चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया। महिलाओं को पुलिस ने किया जागरूक मिशन शक्ति फेज पांच के तहत शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में भी पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। महिला पुलिस कर्मियों ने बताया कि किसी तरह की दिक्कत आने पर महिलाएं सबसे पहले यूपी 112 पर शिकायत करें। पुलिस उनकी सेवा में तत्काल पहुंचेगी और उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...