जमशेदपुर, मई 25 -- जमशेदपुर । सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में क्वाइन एक्सचेंज मेला लगाएं। रिजर्व बैंक के निर्देश पर एलडीएम ने यह निर्देश सभी बैंकों को दी। उन्होंने कहा कि सभी करेंसी चेस्ट को पर्याप्त मात्रा में सिक्के दिए गए हैं और इसकी कमी नहीं है। बाजार में जिनको भी इसकी जरूरत है आसानी से आकर बैंक से भी ले सकते हैं और कॉइन एक्सचेंज मेला के दौरान कैंप में भी ले सकते हैं। इतना ही नहीं पुराने नोट को भी यहां बदल सकते हैं। हालांकि पिछले दिनों स्टेट बैंक और कुछ अन्य बैंकों ने यह कैंप लगाए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...