बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। बैंकों में सप्ताह में पांच दिन वर्किंग डे को लेकर सोमवर को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने बैठक की। फोरम के अध्यक्ष पीके माहेश्वरी और जिला मंत्री नवींद्र कुमार ने बताया कि लंबित मांगों को लेकर पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है। इसी क्रम में 9 दिसंबर को सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी शाखाओं और कार्यालयों से एक ज्ञापन इंडियन बैंक एसोसिएशन के चेयरमैन को भेजेंगे। 12 दिसंबर को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...