धनबाद, जून 27 -- धनबाद चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के प्रतिनिधिमंडल ने बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को सम्मानित किया है। सीए पंकज खरकिया ने कहा कि प्रवीण कुमार कर्तव्यनिष्ठ एवं सजग पुलिस अधिकारी समाज के लिए प्रेरणा हैं। उनकी सक्रियता से थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं जनसहभागिता में सुधार आया है। इनके किए गए कार्यों से क्षेत्र में अनुशासन एवं विश्वास का माहौल बना है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीए मुकेश अग्रवाल ने किया। मौके पर सीए पंकज खरकिया, सीए शशांक शेखर जायसवाल, सीए राहुल सुरेका भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...